लखनऊ: कक्षा नौ से 12 तक सभी विद्यालयों में समय परिवर्तन के आदेश , जानिए नया समय

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के सभी कक्षा नौ से 12 तक विद्यालयों में समय परिवर्तन का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी कर दिया गया है। ये निर्णय प्रदेश में लगातार बढ़ती शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अब सभी विद्यालय 3 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे।

हालांकि इससे पहले माध्यमिक विद्यालय शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार माह अक्टूबर से 8:50 से 02:50 बजे तक संचालित हो रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इस आदेश का पालन सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को कड़ाई से करना होगा। लापरवाही करने पर स्कूल कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। 

संबंधित समाचार