बगैर ओबीसी आरक्षण नहीं होगा निकाय चुनाव :नरेश अग्रवाल
हरदोई, अमृत विचार। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि बगैर ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव नहीं होगा। इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है जिसकी राय और फैसले के अनुसार ही निकाय चुनाव को लेकर नीतियां तय की जाएंगी।
पूर्व सांसद सोमवार की दोपहर अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू थे। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त राशन देने की व्यवस्था इस नए साल में की है। ताकि कोई भी गरीब किसी भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री का वन नेशन सपना साकार होगा। जिला प्रशासन को आगाह किया कि शीत लहर में हाड़ कपाती ठंड से बचने के लिए जनमानस के लिए पूरी व्यवस्था की जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में न आने पाए।
नरेश अग्रवाल ने जिले की कानून व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून का राज है और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुंडाराज को पूरी तरीके से खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा ना हो इसके लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं और खुले रहेंगे। उन्होंने कहा जल्द ही नगर निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण पर खाका तैयार किया जाएगा ।जिसके अनुसार नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगे ।उन्होंने नए साल पर समस्त जनपद वासियों को शुभकामनाएं देकर कहा कि जनपद के लिए या नया साल सौगातो भरा साबित होगा। इस मौके पर उनके नजदीकी पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश शुक्ला भी रहे।
ये भी पढ़ें -बांदा: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को कांग्रेसियों का जत्था रवाना
