साइबर ठगी : होटल बुकिंग के नाम पर रिटायर्ड बैंककर्मी से हड़पे 35 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 90 हजार रुपये

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में साइबर ठगों का नेटवर्क और उनकी अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में जालसाजों ने होटल बुकिंग का झांसा देते हुए आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक रिटायर्ड बैंककर्मी से 35 हजार रुपये हड़प लिए हैं।

उधर ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत साइबर ठगों ने एटीएम बूथ में रुपये निकालने गई मां-बेटी का कार्ड बदल 90 हजार की रकम पार कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल यूनिट को जांच सौंप दी है। 

आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत सेक्टर एम निवासी अशोक कुमार वैश्य एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त है। पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी के साथ हरिद्वार के पंतजलि योगपीठ आश्रम जाना चाहते थे। बीते 24 दिसम्बर को उन्होंने  होटल बुकिंग के लिए गूगल पर नंबर खोज रहे थे। इस दौरान उनकी बातचीत राकेश शर्मा और सुनील गुप्ता से हुई। जालसाजों ने सात दिनों के लिए होटल का खर्च 35 हजार 300 रुपये बताया।

इसके अलावा जालसाजों ने पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार के नाम से एक बैंक खाते का नंबर दिया। बहकावे में आकर पीड़ित ने जालासाजों द्वारा दिए जाए बैंक खाते में 35 हजार 300 रुपये भेज दिए। तफ्तीश में पता चला कि बैंककर्मी से ठगी की गई है। पीड़ित ने जिस खाते में रकम ट्रांसफर की थी वह बैंक खाता बिहार का निकला। इस सम्बन्ध में आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक,  तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

उधर ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत  न्यू नगरिया कल्याणपुरी निवासी सुशील वर्मा कारागार महानिदेशक कार्यालय से रिटायर्ड हैं। शनिवार को उनकी पत्नी बेटी एचडीएफसी के एटीएम बूथ रुपये निकालने गई थी। रुपये निकलने के दौरान वहां मौजूद एक युवक ने मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया।

जिसके बाद जालसाज ने कई किस्तों में खाते से 90 हजार की रकम पार कर दी। मोबाइल पर रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर उन्हें जालसाजी का पता चला।  एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि जालसाजों ने पैसे निकलने पर एक युवक ने मदद का झांसा देकर कार्ड बदल लिया था। साइबर क्राइम सेल मामले की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:-भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव? कांग्रेस के निमंत्रण पर दिया ये जवाब

संबंधित समाचार