New Year 2023 का कानपुरवासियों में दिखा उत्साह, चिड़ियाघर से लेकर मॉल में रही भीड़, यहां देखें- शहर की तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में नये साल पर चिड़ियाघर से लेकर मॉल में भीड़ रही है।

कानपुर में नये साल के मौके पर चिड़ियाघर, मॉल, मंदिरों में भीड़ रही है। इस दौरान लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा है।

कानपुर, अृमत विचार। कानपुर प्राणी उद्यान, मॉल, मंदिर में लोगों की भीड़ रही है। वहीं, स्वरूप नगर, आर्यनगर, अर्मापुर के अपार्टमेंट में लोगों ने भी मिलकर पार्टी की है। हम आपको शहर के उत्साह की तस्वीरें दिखा रहे है…

Parmat Mandir (1)

परमट मंदिर में लगी भक्तों की भीड़।

Panki Mandir

पनकी मंदिर।

Kanpur Zoo (3)

चिड़ियाघर में टिकट लेने के लिए लगी लंबी लाइन।

Kanpur Zoo News (1)

चिड़ियाघर में पंख फैलाकर नृत्य करता मोर।

Kanpur Zoo Hindi News

चिड़ियाघर में खेलते बच्चे।

Kanpur Chidiyaghar

चिड़ियाघर में लगी भीड़।

VIP Road

वीआईपी रोड में लगा जाम।

संबंधित समाचार