सुल्तानपुर: मीरानपुर ने नरायनपुर टीम को 18-12 के अंतर से हराया 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर। पंचायत भवन पूरे बाघराय भदैंया के परिसर में नववर्ष के आगमन के अवसर पर रविवार को 50 किलोग्राम भार वर्ग की जनपद स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक व जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र मिश्र ने किया।

प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। सुबह से आयोजित प्रतियोगिता मे सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मैच मीरानपुर व बेला मोहन के बीच खेला गया, जिसमे मीरानपुर ने एकतरफा मुकाबले में 36-10 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला नरायनपुर व दोमुंहा के बीच खेला गया, जिसमे नरायनपुर ने कांटे की टक्कर मे 25-24 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला मीरानपुर व नरायनपुर के बीच खेला गया, जिसमे मीरानपुर ने 18-12 से जीत दर्ज की। 

प्रतियोगिता का समापन क्षेत्र पंचायत सदस्य जगन्नाथ वर्मा ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करके किया। निर्णायक पंकज कनौजिया रहे। संचालन अनिल शर्मा, व्यवस्थापक बृजेश शुक्ला रहे। मौके पर आलोक, पवन, अरुण, प्रीतम, हैप्पी सिंह, दुर्गा प्रसाद, राम कुमार सरोज आदि रहे। 

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: डेढ़ लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस चला रही अभियान

संबंधित समाचार