लखनऊ: भाजपा कार्यालय में चल रही संगठन की बैठक, राष्ट्रीय महामंत्री के दौरे पर हो रही चर्चा
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजत की गयी है। जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के दो दिवसीय दौरे को लेकर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में संगठन के महामंत्री धर्मपाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं।
बताते चलें कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष दो जनवरी को राजधानी आ रहे हैं। अपने लखनऊ दौरे पर वह प्रदेश पदाधिकारियों, अग्रिम मोर्चे और विभागों की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय महामंत्री के साथ हाल ही में मनोनीत कोटे से एमएलसी नियुक्त करने के लिए भेजे गए नामों पर भी चर्चा की जायेगी।
ये भी पढ़ें -नव वर्ष पर बोले शिवपाल यादव- अगर सड़कें खामोश हो जाएं, तो संसद आवारा हो जाएगी
