बाराबंकी : कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार बाराबंकी। घंटाघर के निकट स्थित एक गली में स्थित कपड़े की दुकान में शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दुकान में रखा करोड़ों का सामान धू-धू कर जल रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

घंटाघर के निकट सराय गली में जैन क्रिएशन का विशाल शोरूम और गोदाम है। इस दुकान में देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा तब तक दुकान से भीषण आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते आग पूरी तरह बेकाबू हो गई। अग्निशमन दल की तीन गाड़ियों से दुकान पर पानी छोड़ा जा रहा है। लेकिन आग की लपटें हैं कि उसने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दुकान से उठ रहा धुआं पूरी गली में फैल गया है।

आग लगने से आसपास के घरों के लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए हैं। अगल बगल की दुकानों के लोग भी दहशत में हैं। घंटाघर के आसपास सैकड़ों लोग जमा हैं। भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

आंख से बढ़ते खतरे को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया है। अब जहां आग लगी है वहां जाने वालों को रोका जा रहा है। जिसके चलते घंटाघर के आसपास भी भीड़ देखी जा रही है पूरा रास्ता जाम हो गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : प्रो. विनय पाठक प्रकरण को टेकओवर करेगी सीबीआई!

 

संबंधित समाचार