काशीपुर: निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने दिव्यांगों के साथ एक निजी अस्पताल द्वारा युवती के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। शनिवार को उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग समिति प्रदेशाध्यक्ष एमए राहुल के नेतृत्व में दिव्यांगों के साथ मिलकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें कहा गया कि 9 दिसंबर को कवि नगर निवासी राजकिशोर उर्फ राजू ने अपनी पुत्री कंगना को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां परिजनों ने इलाज में लापरवाही बतरने का आरोप अस्पताल पर लगाया था। जिस कारण युवती का हाथ काटना पड़ा। समिति ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम से जांच की मांग की।

जिस पर एसडीएम ने सीएमएस को जांच के लिए भेजा है। ज्ञापन सौंपने वालों में समाजसेवी भारत पराशर, रामबाबू, सुरेन्द्र गौतम, गौरव कुमार, जयपाल सिंह, मनोज कुमार, अशोक गिरी, विजेन्द्र कुमार, अनोज कुमार, जाकिर हुसैन समेत समिति से जुड़े दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार