Video: राहुल गांधी T-Shirt पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में क्यों चल रहे? उन्होंने खुद बता दिया

Video: राहुल गांधी T-Shirt पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में क्यों चल रहे? उन्होंने खुद बता दिया

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा अभी 9 दिनों के ब्रेक पर है। सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में एक सफेद रंग की टी शर्ट पहनकर चल रहे थे। जब राहुल गांधी 26 दिसंबर को सुबह कड़ी ठंडी में पूर्व प्रधानमंत्रियों के समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, तब भी उन्होंने टीशर्ट पहन रखी थी। इसके बाद ये चर्चा का विषय बन गया कि आखिर राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? इसका जवाब अब खुद राहुल ने दिया है।

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा: BJP और RSS मेरे लिए गुरु की तरह, उनके हमलों से मुझे फायदा- राहुल गांधी

दरअसल शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुझे ठंड नहीं लगती, जब ठंड लगेगी तब मैं स्वेटर पहन लूँगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब मैं यात्रा के बाद वीडियो बनाऊंगा और बताऊंगा कि कैसे ठंड नहीं लगती है। उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि आप चाहते हो मैं स्वेटर पहन लूं, इससे इतनी डिस्टर्बेंस क्यों हैं? इसका कारण है कि मैं सर्दी से डरता नहीं हूं, आप डरते हो।

विपक्षी एकता को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम एक हो गए तो बीजेपी (BJP) के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा, मैं जमीन से जो सुन रहा हूं, अगर विपक्ष प्रभावी ढंग से दूरदर्शिता के साथ खड़ा होता है, तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लेकिन विपक्ष को ठीक से समन्वय करना होगा और विपक्ष को एक वैकल्पिक दृष्टिकोण के साथ लोगों के पास जाना होगा।

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा में विपक्षी नेताओं के शामिल होने को लेकर राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। हम किसी को अपने साथ जुड़ने से नहीं रोकेंगे। अखिलेश यादव, मायावती और अन्य चाहते हैं मोहब्बत का हिंदुस्तान। हमारे बीच विचारधारा का कुछ संबंध है।

राहुल गांधी ने कहा, जब मैंने यात्रा को शुरू किया, तो मैंने इसे कन्याकुमारी से कश्मीर तक की सामान्य यात्रा के रूप में लिया। धीरे-धीरे हम समझ गए कि इस यात्रा में एक आवाज और भावनाएं हैं। मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि वे जितना अधिक हमें निशाना बनाते हैं, यह किसी न किसी तरह से हमारी मदद करता है।

राहुल गांधी ने कहा, मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी। मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है।

राहुल ने कहा, मैं शहीद परिवार का हूं और मैं जानता हूं कि जब एक युवा अपनी जान देता है तो उसके परिवार पर क्या गुजरती है। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में कोई ऐसा नहीं है जो यह समझता हो। हम नहीं चाहते कि हमारी सेना से कोई जवान शहीद हो। हम नहीं चाहते कि इस चीज़ को लापरवाही से लें और सेना राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल की जाए और उसका नुकसान हमारे जवानों, उनके परिवारों को हो।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार ने चीन के मामले को पूरी तरह से अप्रभावी तरीके से संभाला है। कांग्रेस की विदेश नीति का लक्ष्य था कि चीन और पाकिस्तान को एक नहीं होने देना है जो हमने UPA-2 तक बखूबी किया। आज पाकिस्तान और चीन एक हो गए हैं। यह मामूली बात नहीं है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इन्होंने पहला कदम डोकलाम और दूसरा कदम लद्दाख में लिया। मुझे लग रहा है कि यह तैयारी कर रहे हैं। अब सवाल 'अगर' का नहीं बल्कि 'कब' का है। सरकार को हमारी वायु, थल और नौसेना की बात सुननी होगी और सेना का राजनीतिक इस्तेमाल बंद करना होगा।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2022 : इस वर्ष 'आजादी का अमृत महोत्सव' का उत्साह रहा हावी