गुजरात के नवसारी में लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 29 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नवसारी। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के एक लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के वेस्मा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। 

ऋषिकेश उपाध्याय (SP, नवसारी) ने कहा कि घटना में 9 लोगों की मृत्यु और 29 लोग घायल हुए हैं जो स्थिर हैं। ये घटना फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से हुआ है। 

उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी। उपाध्याय के मुताबिक, हादसे में बस चालक के साथ-साथ एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे। 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात के नवसारी में हुआ  सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 

वीएन पटेल (डिप्टी एसपी, नवसारी) ने बताया कि घटना आज सुबह अहमदाबाद-मुंबई हाईवे के पास घटी। हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। जिसमें से एक गंभीर है। जिसे सूरत रेफर किया गया है। 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी में भीषण सड़क हादसे पर दुख जताया है। मोदी ने ट्विटर पर कहा, वसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।


ये भी पढ़ें : PM मोदी : 'गरीब कल्याण' पर जोर देने वाली उनकी मां का जीवन रहा सरल लेकिन असाधारण

संबंधित समाचार