शालीनता और सभ्यता से करें नए साल का स्वागत: एडीजी
हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर, ब्रेथ एनालाइजर से होगी जांच
अमृत विचार। नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं यूपी पुलिस ने हुडदंगो से निपटने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से प्रदेश वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और कहा कि नए साल का स्वागत बहुत ही शालीनता और सभ्य तरीके से करें।
एडीजी ने बताया कि चौराहों, मॉल, पिकनिक स्पॉट पर कहीं भी हुड़दंग न हो पाए इन सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में सादे और वर्दी में पुलिस तैनात किए जाएंगे। वहीं जगह-जगह पर ब्रेथ एनालाइजर लगाकर ड्रंक एण्ड ड्राइविंग की भी चेकिंग कराई जायेगी। वहीं स्टंटबाजी करने वालों के लिए लिए जगहों को चिन्हित करके वहां जिगजेग और बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर हर जगह 112 की गाडियां लगातार गश्त करेंगी और सीनियर ऑफिसर कल शाम से लगातार भ्रमणशील रहेंगे। जिससे कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।

वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि 1 तारीख को धार्मिक स्थलों पर ज्यादा भीड़भाड़ देखने को मिलती है। जिसके मद्देनजर वहां पर भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। पूरे प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के मुख्यालय स्तर से निर्देश दिए गए हैं । सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि पुलिस द्वारा दिए गए ट्रैफिक एडवाइजरी और डाइवर्जन प्लान का पालन करें। इसके अलावा पुलिस अल्टरनेट पार्किंग की व्यवस्था भी कराएगी। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि सबसे अपेक्षा यही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन के दिए निर्देशों का पालन करें।
ये भी पढ़े:-lucknow New Year 2023: स्वागत और जश्न के लिए लखनऊ तैयार, जानिए कहां कहां आप घूम सकते हैं और क्या है गाइडलाइन
