अयोध्या: शांती सिंह स्मारक जिला खो-खो चैंपियनशिप में यश विद्या मंदिर बना विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। डा. भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम में जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में आयोजित शांती सिंह स्मारक जिला खो-खो चैंपियनशिप के बालक वर्ग का फाइनल राजकरण इंटर कॉलेज तथा यश विद्या मंदिर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें यश विद्या मंदिर ने राजकरण को एक अंक से हराकर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। 

इसके पहले पहला सेमीफाइनल अवध इंटरनेशनल स्कूल तथा यश विद्या मंदिर के बीच हुआ जिसमें यश विद्यामंदिर ने अवध इंटरनेशनल को दो अंकों से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। कैंब्रियन तथा राजकरण के मध्य खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में राजकरण की टीम ने कैंब्रियन को दो अंको से पराजित कर खिताबी दौड़ में प्रवेश किया।

अवध इंटरनेशनल स्कूल तथा कैंब्रियन स्कूल के बीच तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में कैंब्रियन ने अवध इंटरनेशनल को 17 अंकों से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग का फाइनल यश विद्या मंदिर तथा अवध इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमों के दो-दो अंक रहे।

इसके बाद जीत का फैसला टास से हुआ जो अवध इंटरनेशनल  टीम के पक्ष में गया। फाइनल के बाद आयोजित समापन समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री चक्रवर्ती सिंह, चंद्रशेखर सिंह, योगेश्वर सिंह ने विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला खो-खो संघ के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: लता चौक के ऊपर से जाने वाले तार मार्च तक हर हाल में हटाएं

संबंधित समाचार