बलिया: बैंक से धोखाधड़ी कर बेची जमीन, पति-पत्नी पर केस दर्ज     

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। कठहीं गांव निवासी पति-पत्नी ने बैंक से 20 लाख का कर्ज लिया। कुछ दिनों बाद कर्ज के मामले को छिपाते हुए जमीन को बेच दी। बैंक के प्रबंधक ने सीजेएम कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर हल्दी पुलिस ने गांव के पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

करीब चार माह पहले एसबीआई सिटी ब्रांच के मुख्य प्रबंधक ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया कि शाखा से 28 अप्रैल 2008 को जगरनाथ प्रसाद पुत्र राम तपेसा निवासी कठही थाना हल्दी तहसील की ओर से अपनी पत्नी रमावती देवी के नाम का दस्तावेज को जमा कर व्यवसाय करने हेतु ऋण की मांग की थी। इस पर कुल 20 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया। ऋण प्राप्त करने के बाद से ही जगरनाथ प्रसाद द्वारा ऋण खाता खराब किया जाने लगा।

बैंककर्मी उसके घर गए तो पता चला कि देवांती देवी पत्नी छितेश्वर तिवारी निवासी बिगही थाना हल्दी को 17 मई 2010 को जमीन बेच दी। सीजेएम ने संबंधित थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई का आदेश दिया। 

ये भी पढ़ें -  बरेली : पुरानी रंजिश में शख्स को लाठी डंडों से पीटा, इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार