बरेली: कोहरे की वजह से भूसे के ट्रक में घुसी इको कार, हादसे में महिला की मृत्यु, तीन लोग घायल

बरेली: कोहरे की वजह से भूसे के ट्रक में घुसी इको कार, हादसे में महिला की मृत्यु, तीन लोग घायल

बरेली, अमृत विचार। घने कोहरे के चलते शुक्रवार को पीलीभीत बाईपास पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ईको कार भूसे के ट्रक में घुस गई। हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई। जबकि, अन्य तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: 215 रिक्रूट हुए अग्निशमन विभाग में शामिल, बढ़ी ताकत 

नवाबगंज के प्रिंस ढाबा पर भूसा से भरा एक ट्रक खड़ा था। सुबह करीब छह बजे बरेली की ओर से आ रही एक ईको कार उसमे घुस गई। हादसे में पीलीभीत की रहने वाली सुमन लता गुप्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक सुमन मुम्बई से अपनी बेटी के घर से आ रही थी।

वहीं, रुड़की से बी फार्मा कर रही सुरभि पांडेय भी उसमे सवार थी। हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ अन्य दो लोग भी घायल है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नवाबगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह बरेली से पीलीभीत सवारी भरकर जा रही एक इको कार वाईपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक महिला शकुन्तला देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य दो यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवाबगंज चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार का कहना है कि हादसे के समय सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। इको चालक कोहरे की वजह से सड़क किनारे खड़े ट्रक को देख न सका, और अपनी गति से चलते हुये वह उसके पीछे में घुस गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे हुये लोगो को बाहर निकाला। शकुन्तला देवी को काफी मशक्त के बाद कार से बाहर निकाला जा सका, जबकि पिछली सीट पर बैठे दो यात्री गम्भीर रूप से घायल थे।, जिन्हे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया।

वहीं, शकुंतलादेवी के परिजनों को जानकारी दिये जाने के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि मुम्बई में उनकी छोटी बेटी दीप्ति जॉब करती थी। वह 25 दिन उसके पास रुककर बापस पीलीभीत आ रही थीं। आज सुबह नवाबगंज पुल के पास इको चालक की लापरवाही आए हादसा हो गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: गुंडा और भूमाफिया पर होगी सख्त कार्रवाई- एडीजी