लखनऊ विश्वविद्यालय: अग्रिम आदेश तक कुलपति प्रोफेसर आलोक राय का कार्यकाल बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। कुलाधिपति अनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का एक बार फिर से कार्यकाल बढ़ने के तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है। गुरुवार को राजभवन में हुई बैठक में अगली नियुक्ति तक लखनऊ विश्वविद्यालय के आलोक कुमार राय ही कुलपति बने रहेंगे।

साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि अगली नियुक्ति को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।  राजभवन के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को हुई बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति पद को लेकर चर्चा हुई है। जिसमें तय किया गया कि अभी कुलपति आलोक कुमार राय ही अगली नियुक्ति तक लखनऊ विवि के कुलपति बने रहेंगे। अगली नियुक्ति को लेकर जल्द ही आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

माना जा रहा है कि यह लखनऊ विश्वविद्यालय को नेक मूल्यांकन में ए डबल प्लस की ग्रेडिंग दिलाने के कार्य का तोहफा माना जा रहा है, क्योंकि यह विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि है। शिक्षकों के प्रमोशन से लेकर जरूरतमंद छात्रों के लिए वीसी केयर फंड की शुरुआत करना जैसे तमाम ऐसे कार्य हैं जो आलोक कुमार राय की विश्वविद्यालय के लोगों को याद दिलाते रहेंगे। लविवि के कुलपति की इस रेस में अब देखना है कि प्रो. आलोक कुमार राय के बाद अब किसके नाम पर मुहर लगती है।

 

ये भी पढ़े:- लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, पहली बार गठित हुई ...

ये भी पढ़े:- लखनऊ: विश्व के 10 देशों के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय का परचम, न्यू ...

ये भी पढ़े:- लखनऊ विश्वविद्यालय: प्रोफेसर पूनम टंडन को दोबारा मिला अधिष्ठाता छात्र ...

संबंधित समाचार