प्रयागराज: स्वास्थ्य विभाग ने माघमेले को घोषित किया ‘नो प्लास्टिक जोन”

प्रयागराज: स्वास्थ्य विभाग ने माघमेले को घोषित किया ‘नो प्लास्टिक जोन”

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने प्रयागराज में आयोजित होने वाला माघमेले को “नो प्लास्टिक जोन” घोषित किया है। शहर में माघमेला जनवरी से शुरू होने वाला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेले में जो भी श्रद्धालु प्लास्टिक का बैग लिए दिखाई देंगा उसे विभाग एवं निगम की टीम कपड़े का बना झोला देगी साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने के लिए भी अपील करेगी।

मेले के स्वच्छता प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने आज बताया कि मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे एलसीडी स्क्रीन पर स्वच्छ भारत मिशन कैंपेन और प्लास्टिक मुक्त माघ मेले से संबंधित मैसेज भी चलाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले में छह करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। संगम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं।

मेले में प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पहली बार माघ मेले में प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए शासन की तरफ से गांधीगिरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्लास्टिक के बैग का प्रयोग करते दिखेगा तो उसे मेले में ही प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े का बैग नि:शुल्क दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: प्रभु झूलेलाल जयंती चेटीचंड को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा सिंधी समाज

ताजा समाचार

अमित शाह बोले- महाराष्ट्र की जनता ने संविधान के फर्जी शुभचिंतकों की दुकानें बंद करा दीं
पाकिस्तान ने गुरु नानक की 555वीं जयंती के अवसर पर जारी किया विशेष स्मारक सिक्का
बाराबंकी: डॉ. अंबेडकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा सतरिख नाका, मंत्री सुरेश राही ने किया ऐलान
Kanpur Dehat: आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर हंगामे का प्रयास, गांव में पुलिस तैनात, क्षतिग्रस्त प्रतिमा की कराई गई मरम्मत
बाराबंकी: दरोगा ने Whatsapp Group पर की अश्लील चैट, किसान यूनियन की महिला नेताओं ने की शिकायत
पीलीभीत: ट्रेन को डिरेल करने की साजिश! ट्रैक पर रखा मिला सरिया.. पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, FIR दर्ज