रामपुर : साथी की मौत पर बंदरों ने मचाया आतंक, कई घंटे बंद रहा रास्ता

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दढ़ियाल (रामपुर), अमृत विचार। गुरुवार को नगर के एक मोहल्ले में कुत्तों और बंदरों के बीच हुई लड़ाई में एक बंदर की मौत हो गई। साथी की मौत के बाद बंदरों ने जमकर आतंक मचाया। बंदरों के डर के कारण  लोगों को रास्ता डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि सूचना पाकर पहुंची 112 नंबर  पुलिस ने बंदर का अंतिम संस्कार किया। जानकारी अनुसार बताया जाता है कि नगर के मोहल्ला बाजार में पूर्व प्रधान साबिर अली के घर से कब्रिस्तान  को जाने वाले रास्ते पर गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे बंदरो और कुत्तों के झुंड में झगड़ा हो गया। दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुत्तों ने एक बंदर की जान ले ली। 

साथी की मौत से बौखलाए बंदरों ने पहले तो कुत्तों को दूर तक दौड़ाया बाद में मोहल्ले में आतंक मचाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में बंदरों ने मोहल्ले की छतों पर रखे कपड़े, खाने पीने के सामान ,पानी की टंकी के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया । हालांकि मार्ग से गुजर रहे राहगीरों को भी बंदरों ने नहीं छोड़ा जैसे ही कोई राहगीर आता तो  बंदरों का झुंड उसको दौड़ा लेता। जिस कारण कई राहगीर गिरकर घायल हो गए। जबकि दो घंटे तक मार्ग पूरी तरह से बंद रहा । बंदरों का आतंक देखकर राहगीर और मोहल्लेवासी खोफजदा हो गए। किसी ने सूचना 112 नंबर  पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बंदर को अपने साथ ले गई और बंदर का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि दो घंटे के बाद किसी तरह बंदर मार्ग से  हटे तो राहगीर और मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली।

इंसानों ही नहीं जानवरो में भी देखा जाता है अपनों को खोने का दर्द
गुरुवार को नगर के मोहल्ला बाजार में बंदरो और कुत्तों के झुंड में हुई लड़ाई में कुत्तों ने एक बंदर की जान ले ली। इस दौरान अपने को खोने का दर्द जानवरों में भी साफ दिखाई दिया। अपने तो खोने पर बंदरों ने नगर में जमकर आतंक मचाया। जिस कारण मोहल्ले के लोग खोफजदा हो गए। 

ये भी पढ़ें : रामपुर: भाकियू कार्यालय खाली नहीं करा सका प्रशासन, भड़के किसान

संबंधित समाचार