अयोध्या : पैमाइश के दौरान वकील की पिटाई मामलें में दस के विरुद्ध केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। कोतवाली अंतर्गत एक गांव में चकरोड पैमाइश के दौरान हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में एक अधिवक्ता को गांव के ही एक परिवार के लोगों ने अपने साथियों के साथ जुटकर मारा पीटा और चचेरी बहन के साथ छेड़खानी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दस नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

घटना सोमवार की दशरथपुर गांव की है। पीड़ित अधिवक्ता अजय कुमार यादव ने शिकायती पत्र में कहा है कि खेत के पास चकरोड की पैमाइश हो रही थी। जिसमें हल्का लेखपाल अमरनाथ व ग्राम प्रधान राजेश यादव मौजूद थे।

गांव के शिवम प्रताप सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, मलखान सिंह, सौरभ सिंह, नामवर सिंह, हरीश उर्फ टुनटुन सिंह, विशाल सिंह, सोमू सिंह, अभिनव उर्फ हर्ष सिंह, घनश्याम सिंह व 4-5 अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात ने एकजुट होकर उन्हें पीटना शुरू कर दिये।

आरोप है कि चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ भी की। कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर 10 नामजद वह 4-5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : बच्चा वार्ड में लगाए गए हीटर, ठंड से बचाव जारी

संबंधित समाचार