लखनऊ: लालबाग में अचानक धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक 

लखनऊ: लालबाग में अचानक धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक 

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के लालबाग इलाके में अचानक सड़क धंस गयी है। जिससे यहाँ से गुजरने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है। जिसके चलते भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मौके पर पुलिस और ट्रैफ़िक के अधिकारी यातायात को सँभालने में लगे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो चर्च के सामने की ये सड़क कैसरबाग चौराहे और विधानभवन चौराहे के बीच स्थित है। इसके अचानक धंसने से सड़क पर कई फ़ीट का गड्ढा हो गया है। मौके पर अधिकारी अभी कोई कारन इसके पीछे नहीं बता पा रहे रहे हैं।    

यूपी के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्माण का दावा भले ही कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही सड़कों के धंसने का सिलसिला नहीं थम रहा है। हाल ही विकास नगर में सड़क धंसने के मामले की जांच अभी ठंडे बस्ते में है। इधर गुरुवार को लालबाग क्षेत्र में अचानक एक सड़क धंस गई जिसमें सवारी लेकर जा रिक्शा चालक समाते हुए बचा। 

अचानक बीच सड़क पर हुए इतने बड़े गड्ढे को देखकर आसपास के दुकानदार भी हैरान हो गए। राजधानी में लालबाग शुभम सिनेमा हॉल की ओर जाने वाले इस मार्ग का निर्माण अभी कुछ ही दिन पहले हुआ था। दुकानदारों ने बताया कि पहले थोड़ी सड़क धंसी, और देखते ही देखते 10 12 मिनट में एक विशाल गड्ढा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों को दी है।

ये भी पढ़ें - Agra: ताजमहल के बाहर Covid-19 पॉजिटिव मिला अर्जेंटीना का Tourist, हुआ लापता