बलिया : आग में जिंदा जला युवक, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बलिया । जिले के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में मड़ई में जल रहे अलाव से आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि तिरनई खिजिरपुर गांव में बुधवार रात मड़ई (झोपड़ी) में जल रहे अलाव से उसमें आग लग गई, जिससे वहां सो रहे श्रीराम (70) की जलने से मौत हो गई। एसएचओ के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश, राज्यपाल और सीएम ने दी शुभकामनाएं

संबंधित समाचार