सुल्तानपुर : तहसीलदार को हटाए नहीं तो करेंगे आंदोलन
प्रधानों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, अपमानित करने का आरोप
अमृत विचार, लंभुआ, सुल्तानपुर। तहसीलदार पर प्रधानों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और तहसीलदार को शीघ्र हटाने की मांग की। ऐसा ना होने पर ग्राम प्रधानों ने आंदोलन की चेतावनी दी।
लंभुआ प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने एसडीएम वंदना पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार की कार्यशैली से लंभुआ विकासखंड के ग्राम प्रधान नाराज हैं। आए दिन प्रधानों को तहसीलदार अरविंद मिश्रा अपमानित करते रहते हैं। वहीं, प्रधानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्रापुर गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बन रही थी।
ग्राम प्रधान द्वारा उस जमीन का विनिमय किया गया। तहसीलदार द्वारा उसकी पत्रावली गायब कर दी गई। गायब पत्रावली के विषय में जब तहसीलदार से ग्राम प्रधानों ने बात करनी चाही तो तहसीलदार अपमानित करके अपने कार्यालय से भगा दिए। आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने एसडीएम से तहसीलदार को एक हफ्ते के अंदर हटाने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो चार जनवरी को प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में काफी संख्या में प्रधान तहसील परिसर में धरना देने पर मजबूर होंगे। मौके पर देवी सिंह, अशोक त्रिपाठी, केदारनाथ सिंह, माधवी सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : दो आवासीय व 11 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चलेगा बुलडोजर
