हिमाचल प्रदेश: शिमला में विंटर कार्निवाल 30 दिसम्बर से
शिमला। हिमाचल प्रदेश में यहां ओपन आइस स्केटिंग रिंक में 30 दिसम्बर से विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो रही है जिसमें छोटे बच्चों के लिये अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। विंटर कार्निवाल में स्कूली बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस, डांस ऑन आइस,जंप्स ऑन बास्केट, टॉर्च लाइट टैटू आदि प्रतियोगिताएं होंगी।
ये भी पढ़ें - Year Ender हरियाणा 2022 : चुनावों की हलचल, पंजाब से पानी का विवाद नहीं सुलझा, एथलीटों ने पदक जीत बढ़ाया मान
विजेताओं को उपहार और मिठाइयां दी जाएंगी। इस बार मौसम साफ रहने के चलते प्राकृतिक रूप से वर्फ जमने की प्रक्रिया प्रभावित हुई। इस वजह से यह कार्निवल शुरू हुआ है। गत वर्ष विंटर कार्निवाल 24 दिसम्बर आयोजित किया गया था।
आइस स्केटिंग रिंक के संचालक पंकज प्रभाकर का कहना है कि इस बार सत्र शुरू होते ही स्केटिंग का शौक रखने वालों ने 125 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है जिनमें करीब 100 स्कूली बच्चे हैं। शिमला घूमने आए पर्यटक भी शौकिया तौर पर स्केटिंग करने लक्कड़ बाजार आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - Year Ender 2022 : चीतों के पुनर्वास, श्रीमहाकाल लोक के लोकार्पण और अनेक राजनैतिक घटनाओं का साक्षी रहा मध्य प्रदेश