प्रतापगढ़ : डीएम ने सरकारी उचित दर की दुकान का किया निरीक्षण
अमृत विचार, प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को निःशुल्क चावल के वितरण प्रक्रिया का जायजा लेने सरकारी उचित दर की दुकान टेऊंगा पहुॅचे और वहां पर कार्डधारकों से निःशुल्क चावल वितरण के सम्बन्ध जानकारी ली और पूछा कि कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट पर कोई कटौती तो नही की जाती है जिस पर कार्डधारकों ने बताया कि कोई कटौती नही की जाती है।
जिलाधिकारी ने दुकान के अन्दर रखे हुये चावल की गुणवत्ता को देखा जो सही पाया गया। उन्होने इस दौरान कार्डधारकों को इलेक्ट्रानिक मशीन से दिये जा रहे खाद्यान्न के तौल तथा ई-पास मशीन पर कार्डधारकों के अंगूठा लगाने की प्रक्रिया को देखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी को निर्देशित किया कि निःशुल्क खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की घटतौली/कटौती किसी भी कोटेदार द्वारा न की जाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये और यदि कहीं भी घटतौली/कटौती की शिकायत प्राप्त हो तो सम्बन्धित कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उठायें लाभ
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु (उद्योग हेतु अधिकतम रूपये 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक) ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है जिसमें 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा। आवेदन किये जाने हेतु हाईस्कूल मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। इसी क्रम में एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) वित्त पोषण योजनान्तर्गत जिसमें शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नही है तथा आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो के भी आवेदन पत्र वेबसाइट पर आमंत्रित किये जाते है इसमें 150 लाख से अधिक तक के ऋण ऑवला उत्पाद हेतु प्राप्त किये जा सकते है तथा 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत अधिकतम 20 लाख तक अनुदान का भी प्रावधान है।
इन दोनो योजनाओं हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 28 दिसम्बर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक किये जा सकते है। इन दोनो योजनाओं हेतु आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 70079़23607 एवं 6388601418 पर अथवा कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : प्रशासनिक व न्यायिक वादों को भी देखेंगे सहायक अभिलेख अधिकारी
