अयोध्या : बसों के सुरक्षित संचालन संग कमाई की भी फिक्र
शीतलहर व कोहरे के मद्देनजर एहतियात व इन्तजाम पर आज बैठक में होगी चर्चा
अमृत विचार, अयोध्या। पारे का मिजाज ठंडा होने के बाद आमजन परेशान है और दिनचर्या प्रभावित हुई है,लेकिन देश में सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन सेवा का संचालन करने वाला रोडवेज महकमा आपा-धापी का शिकार है। कोहरे के चलते हरकत में आए रोडवेज महकमे ने रात में बसों के संचालन पर रोक लगा दिया था, लेकिन चंद घंटों बाद ही इस निर्णय को वापस ले लिया गया।
शीतलहर को लेकर विभिन्न विभागों की ओर से तमाम इंतजाम शुरू होने के बाद रोडवेज महकमे की भी नींद खुली है। सर्द मौसम में बसों के सुरक्षित संचालन तथा कमाई को बरकरार रखने के उपायों समेत संविदा भर्ती व अन्य बिंदुओं को लेकर 29 दिसंबर को बैठक बुलाई है।
गुरुवार को राजधानी में आयोजित होने वाली बैठक में शीतकालीन मौसम में शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर रोडवेज बसों में ऑलवेदर लाइट, फॉग लाइट, वाइपर तथा रिफलेक्टिव टेप लगाए जाने, शीतकाल में कम आय देने वाली रात्रिकालीन बसों को दिन में संचालित करने, कोहरे के चलते लोड फैक्टर में कमी पर चर्चा और समीक्षा की जानी है। साथ ही परिवहन बेड़े में तीन चौथाई निजी बसों के संचालन को लेकर नवीन अनुबंध और बसों के सुचारु संचालन के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा परिचालकों की भर्ती की स्थिति की समीक्षा भी होनी है।
संचालन बहाल और कंट्रोल रूम ठप
-कोहरे के कहर को लेकर रोडवेज प्रबंधन ने रात 12 बजे के बाद बसों का संचालन रोक दिया था और मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर राउंड दि क्लाक ड्यूटी लगाई थी। बसों को रास्ते में ही खड़ी रखने का आदेश जारी किया गया था, जिसको लेकर चालकों और परिचालकों से यात्रियों की नोंक-झोंक हुई तो विभाग को पत्र जारी कर अनुरोध करना पड़ा कि स्टाफ से अभद्रता न की जाये। फिलहाल मौसम का मिजाज बदलने के बाद विभाग ने बसों का संचालन तो बहाल कर दिया लेकिन कंट्रोल रूम को बंद कर दिया गया।
150 के सापेक्ष 21 निजी बसों के संचालन को लेकर हुआ अनुबंध
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल रंजन ने बताया कि समीक्षा और चर्चा के लिए परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में बैठक होनी है। परिक्षेत्र में 150 के सापेक्ष अभी तक 21 निजी बसों के संचालन को लेकर अनुबंध हुआ है।
यह भी पढ़ें:-मंडलायुक्त का आदेश : नए खंभे लगाने के बाद ही पुराने हटाए जाएं
