दारोगा ने नली में डाली गोली...सोशल मीडिया पर फजीहत... अब खुद संत कबीर नगर पुलिस ने बताई सच्चाई !

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

जनपद संत कबीर नगर के थानों के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से विभिन्न प्रकार के असलहों की हैंडलिंग करवाई जा रही थी। 

संत कबीर नगर। सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर कोतवाली खलीलाबाद थाना में निरीक्षण के दौरान एक पुलिसकर्मी अपनी बंदूक की नली से गोलियां डालते हुए नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सपा, कांग्रेस ने यूपी सरकार को घेरा है और यूपी पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई है।

ये भी पढ़ें:-ऋण धोखाधड़ी मामला: अदालत ने कोचर दंपति, धूत की सीबीआई हिरासत 29 दिसंबर तक बढ़ाई

वहीं, आर.के. भारद्वाज (आईजी बस्ती मंडल) का कहना है कि कोतवाली में निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां मिली हैं, वे कहीं न कहीं ट्रेनिंग या अभ्यास न होने का नतीजा था। जो कमी आई है, उस कमी को हम अभ्यास और ट्रेनिंग से पूरा करेंगे।

संत कबीर नगर पुलिस का कहना है कि 27 दिसंबर को पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जनपद संत कबीर नगर के थानों के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से विभिन्न प्रकार के असलहों की हैंडलिंग करवाई जा रही थी। 

इसी क्रम में एंटीरॉयट गन की भी हैण्डलिंग करवायी जा रही थी। उसी दौरान उपनिरीक्षक द्वारा एण्टीरॉयट गन में मजल लोडिंग की प्रक्रिया बतायी जा रही थी। एंटीरॉयट गन में लोडिंग चैम्बर व मजल दोनों प्रकार से की जाती है। इसी क्रम में एंटी रॉयट गन में
मजल की तरफ से लोडिंग की कार्यवाही की जा रही थी। इस एंटीरॉयट गन की लोडिंग की निर्धारित प्रक्रिया का वीडियो संलग्न है जो स्वतः स्पष्ट है।

इस बात की जानकारी किए बिना कतिपय न्यूज चैनलों / सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स द्वारा भ्रामक रूप से वायरल किया जा रहा है।
संत कबीर नगर पुलिस सोशल मीडिया/न्यूज चैनलों में प्रसारित उक्त वायरल खबर का खंडन करती है।

ये भी पढ़ें :-Video: यूपी पुलिस के इस SI ने कराई फजीहत, नली में डाल दी गोली...DIG बोले- बेटा तुमसे ना हो पाएगा !

संबंधित समाचार