लखनऊ: संजय सिंह ने BJP को बताया पिछड़ा विरोधी, बोले - AAP खोलेगी मोर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

“आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन करेगी आप

लखनऊ, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बीजेपी सरकार ओर से की गई हेरा फेरी के ख़िलाफ़ आंदोलन का एलान करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि 2 जनवरी से आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में “आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन करेगी।

इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए सांसद संजय सिंह ने बताया कि, मैं बार-बार यह कहता आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी अपनी मानसिकता से विचारधारा से और अपने कर्मों से पिछड़ों, दलितों और शोषितों की विरोधी है। नगर निकाय के चुनाव पर आए हाईकोर्ट के फैसले से फिर एक बार साबित हो गया है कि, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों के खिलाफ हैं, पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ हैं और पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहती है । 

29 (24)

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐसा गड़बड़ आरक्षण किया, जिसको हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि अगर सही प्रक्रिया से आरक्षण लागू किया जाएगा तो आरक्षण के साथ चुनाव होगा, लेकिन अगर सही प्रक्रिया किये बिना आरक्षण किया गया तो बिना आरक्षण के नगर निकाय के चुनाव होंगे। 

संजय सिंह ने कहा जिस भी अधिकारी ने और सरकार में बैठे लोगों ने सर्वे में गड़बड़ी की है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। मैं साफ तौर पर यह कहता हूं की, यह गड़बड़ी जानबूझकर की गई है। आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार द्वारा की गई इस हेराफेरी के खिलाफ 2 जनवरी को सभी जिलों में सड़कों पर उतरेगी इसके खिलाफ पुरजोर में आंदोलन करेगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: ‘संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ’ यात्रा निकालेगी सपा, भाजपा पर लगाया है यह बड़ा आरोप  

संबंधित समाचार