विद्यार्थियों की प्रतिभा देख अभिभूत हूं :नरेंद्र कश्यप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जयपुरिया स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ 

अमृत विचार, अयोध्या। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नरेंद्र कश्यप ने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा देखकर अभिभूत हूं। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने कहा कि खेल आयोजनों से बच्चों में शारीरिक व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त गौरव दयाल व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निदेशक विशाल गुप्त की सराहना करते हुये विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इससे पहले राज्यमंत्री, विधायक, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यूकेजी के बच्चों की ओर से ड्रिल,नर्सरी के बच्चों ने ट्रैक इवेन्ट, एलकेजी के बच्चों ने बैलेन्स दि बाल एंड रन, कक्षा एक के बच्चों ने हूप रेस, जुंबा डांस, बम्बू ड्रिल, कराटे ड्रिल, योगा रिदमिक पिरामिड,जिम्नास्टिक व फायर स्टंट सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया। निदेशक विशाल गुप्त और प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार गुप्त, समन्वयक डॉ. प्रगति श्रीवास्तव, खेल समन्वयक रेगन सिंह सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: स्कूल का स्वेटर नहीं पहना तो बच्चों को खुले में बैठाए रखा

संबंधित समाचार