जम्मू-कश्मीर में दम घुटने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत, अधिकारियों ने दी जानकरी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बनिहार/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को कोयले से चलने वाले हीटर से निकले धुएं से दम घुटने के कारण एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बनिहाल तहसील के सुदूर चक नरवाह गांव की है। इसमें मरने वालों की पहचान 35 वर्षीय नूरजहां और उसके बेटे जफ्फार अहमद (12) व बेटियों-शाहिजा बानो (8) तथा आसिया बानो (5) के रूप में की गई है। 

ये भी पढ़ें  : कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने मां सोनिया को प्यार से पुचकारा, देखिए सबसे क्यूट मोमेंट

संबंधित समाचार