बरेली : मजार का प्रकरण पहुंचा कोर्ट तो रेलवे ने कार्रवाई से खींचे हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन स्थित मजार का मामला अदालत में पहुंचने के बाद रेलवे ने फिलहाल कार्रवाई से अपने हाथ खींच लिए हैं। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर 27 दिसंबर तक मजार को हटाने के आदेश दिए थे। मजार नहीं हटाने की सूरत में 28 दिसंबर बुधवार को कार्रवाई की बात कही थी।

इज्जतनगर मंडल जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूरा मामला कोर्ट में चला गया है लिहाजा कार्रवाई नहीं होगी। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन स्थित सैयद नन्हे शाह मियां मजार को हटाने का नोटिस जारी होने के बाद कई दिन तक माहौल गर्मा रहा था।

ऑल इण्डिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी समेत तमाम मुस्लिम और सामाजिक संगठन मुखर हो गये थे। रेलवे प्रशासन और मुस्लिम संगठनों के बीच जारी रस्साकशी के बाद मौलाना शहाबुद्दीन ने बीते दिनों सिविल न्यायालय में पूरे मामले में वाद दायर कर दिया। अदालत ने वाद को मंजूरी देते हुए 2 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें : बरेली: मजार को हटाए जाने के विरोध में IMC पहुंचा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

संबंधित समाचार