बरेली: इस्लाम में महिलाओं को दिए गए हैं पूरे अधिकार- शहाबुद्दीन रजवी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने ग्रांड मुफ्ती हाउस में इस्लाम में महिलाओं के अधिकार के विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम ने महिलाओं को पूरे अधिकार दिए हैं। वे हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: राशन की 56 दुकानों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई, कमिश्नर ने दिए आदेश

मजहब महिलाओं को सम्मान व एहतराम देता है। जो लोग मजहब को महिलाओं की तरक्की में बाधा समझते हैं, उनको अपनी गलत फहमी दूर कर लेनी चाहिए। मुफ्ती सिराजुद्दीन कादरी ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम ने महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने को फर्ज करार दिया है।

हाजी नाजिम बेग ने कहा कि इस्लाम ने अपने अनुयाइयों को महिलाओं के एहतराम की हिदायत देते हुए कहा कि मां के पैर तले जन्नत है। इस दौरान मुख्य रूप से मौलाना हाफिज, अब्दुल वाहिद, मौलाना आजाद हुसैन, मौलाना मुजाहिद कादरी, जारीफ गद्दी, तस्वउर हुसैन एडवोकेट, राशिद खां, रजा हुसैन राजा, वसीम खां आदि ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें- 'भाजपा पिछड़ों की हितैषी, न्याय होगा', OBC आरक्षण को लेकर बोले सांसद धर्मेंद्र कश्यप

संबंधित समाचार