लखनऊ : पीजीआई से 25 लाख की नेटवर्किंग स्विच व अन्य उपकरण चोरी
अमृत विचार, लखनऊ। हाई सिक्योरिटी के बाद भी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) में चोरों ने नेटवर्किंग स्विच स्पेयर समेत करीब 25 लाख के सामान पार कर दिए। ठेकेदार की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ठेकेदार सौरभ पाल ने बताया कि चोरों ने पीजीआई कैंपस के अंदर इमरजेंसी मेडिकल बिल्डिंग का ताला तोड़ उसमें रखे नेटवर्किंग स्विच सहित अन्य उपकरण लेकर फरार हो गए।
नेटवर्किंग स्विच स्पेयर में दो अलग से रखे थे, जिनकी कीमत 18 लाख थी। कई अन्य उपकरण भी कीमती थे, उसे भी चोर उठा ले गए। पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : होती रहीं हत्याएं, थपथपाते रहे पीठ
