..तो वाहनों की संख्या देख बढ़ जाएगा ग्रीन लाइट का समय
मंडलायुक्त ने अडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के साफ्टवेयर के उपयोग का दिया निर्देश
यातायात व्यवस्था को समझने के लिए आईटीएमएस कंट्रोल रूम पहुंचे मंडलायुक्त
अमृत विचार, अयोध्या। शहर की यातायात व्यवस्था को समझने के लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल अमानीगंज स्थित आईटीएमएस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां पूरी व्यवस्थाओं को देखने के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में अडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के साफ्टवेयर का भी उपयोग किया जाए, जिसके अंतर्गत ट्रैफिक लाइट पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने पर ग्रीन लाइट का वक्त खुद से बढ़ जायेगा। अगर इसके उपयोग के बाद साफ्टवेयर में कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल ठीक किया जाए।
मंगलवार को मंडलायुक्त ने अमानीगंज स्थित जल विश्लेषण प्रयोगशाला और प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिये आईटीएमएस प्रणाली के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। आईटीएमएस कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों की ओर से आईटीएमएस के कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि इसके तहत शहर के 20 चौराहों पर तीन खास तरह के कैमरे लगाये गये हैं, जिसमें रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा, एएनपीआर कैमरा व सर्विलांस कैमरा है।
सर्विलांस कैमरे खासतौर पर पुलिस की मदद के लिए लगाए गए हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि यह बहुत उपयोगी है इसमें लाइव के अलावा स्टोरेज व्यवस्था नहीं है, इसकी स्टोरेज व्यवस्था भी आवश्यक है। प्रतिनिधियों की ओर से बताया गया कि अभी तक शहर के 20 चौराहों पर इस प्रकार के कैमरे स्थापित हैं तथा शहर के 14 चौराहों पर लाउड स्पीकर की भी सुविधा उपलब्ध है, जिसके तहत शहरवासियों को ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर की व्यवस्था शहर के अन्य सभी प्रमुख चौराहों पर करते हुए जागरूक करने का काम किया जाए।
सीएम बुनकर सौर ऊर्जा योजना का संचालन जल्द: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट के उत्थान के लिये मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में अधिकांश बुनकरों की ओर से डीजल जनरेटर का उपयोग पावरलूम के संचालन के लिये किया जाता है, जिसके फलस्वरूप वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता है।
अयोध्या/देवीपाटन मंडल के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट से निवेदन है कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिये किसी भी कार्य दिवस में योजना का गाइड लाइन के अनुसार आवेदन के लिये कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, परिक्षेत्र अयोध्या से संपर्क कर सकते हैं। योजना में सामान्य पावरलूम बुनकर 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं 50 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: क्लॉसिक बॉडी बिल्डिंग के चैम्पियन बने लखनऊ के स्वप्निल
