हरदोई: जबरन देह व्यापार कराने वाले भेजे गए जेल, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई/अतरौली। पुलिस ने जबरन देह व्यापार कराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। बताते चलें कि नटपुरवा में जबरन देह व्यापार कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने वहां ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दी थी।

नटपुरवा में कराए जा रहे देह व्यापार जैसे संगीन मामले का खुलासा होने से पुलिस महकमें में खलबली मच गई थी। उसने ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था।उसी कड़ी में मंगलवार को नटपुरवा के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस बारे में एसएचओ अतरौली आनन्द नरायन त्रिपाठी ने बताया गांव के ध्यानचंद्र उर्फ टिल्लू पुत्र ज्ञानचन्द्र, सोनू पुत्र स्व.भूरे व पुल्लु पुत्र चुन्नीलाल को गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।

नटपुरवा में देह व्यापार होने से वहां आस-पड़ोस के गांवों वालों को तमाम तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं वहां के युवक और युवतियों की शादी होने में अड़चने आने लगी थी। एसएचओ श्री त्रिपाठी ने बताया इसमें शामिल और भी लोगों की तलाश की जा रही है,जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-आउटसोर्सिंग कर्मियों का दर्द: हरदोई में 5 महीने से नहीं दिया गया मेहनताना, निवाले को तरस रहें हैं बच्चे

 

 

संबंधित समाचार