UP निकाय चुनाव: OBC Reservation को लेकर सरकार पर बरसे अखिलेश, कहा- भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का फैसला आने के बाद से सूबे की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। सूबे के विपक्षी दल लगातार भाजपा और योगी सरकार पर हमलावार है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, ''आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है। आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक़ छीना है, कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी। उन्होंने आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील की है''।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया। यह फैसला  न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की पीठ ने यह आदेश दिया। इस फैसले से राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का रास्‍ता साफ हो गया है। पीठ ने उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा पांच दिसंबर को तैयार मसौदा अधिसूचना को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-मथुरा: शोभित ने आखिर क्यों सीएमओ ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास? जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार