China Corona Test : चीन ने International Travelers के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया रद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। चीन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन के लिए आठ जनवरी से न्यूक्लिक एसिड परीक्षण को रद्द कर दिया है। चीन की विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार चीन आने वाले यात्रियों को प्रस्थान से 48 घंटे पहले पीसीआर परीक्षण कराने का परामर्श जारी किया गया है।

 बयान में कहा गया है कि पॉजिटिव परीक्षण परिणाम वाले लोगों को उनका परीक्षण निगेटिव होने तक यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी गई। यात्रियों को चीनी राजनयिक और कांसुलर मिशनों से स्वास्थ्य कोड के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। बयान के मुताबिक, वे सीमा शुल्क कार्ड पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति की घोषणा करेंगे। 

उन्होंने कहा कि असामान्य स्वास्थ्य स्थिति घोषणा या बुखार के लक्षणों वाले लोगों को सीमा शुल्क पर एक एंटीजन परीक्षण करना होगा। उन्हें ठीक होने तक घर में खुद को आईसोलेशन में या अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी जाएगी। यह उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine war : यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने रूस के साथ शांति वार्ता की जताई इच्छा, कहा- António Guterres होंगे मध्यस्थ

संबंधित समाचार