गोरखपुर में फंदे से लटकता मिला नाबालिग छात्रा का शव, परिजनों में मकान मालिक पर लगाया यह गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में नाबालिग छात्रा की कमरे में फंदे से लटकता शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब छात्रा के परिजन किसी काम से गांव गए थे। वहीं जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। रोते बिलखते परिजन गोरखपुर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक मामला गोरखनाथ इलाके के काली मंदिर गली स्थित पुर्दिलपुर मोहल्ले की है।

परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक की सूचना पर बिना परिवार वालों के आए ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना उस हुई जब मृतका अपने घर में अकेले मौजूद थी। घटना के बाद परिजन गोरखपुर पहुंचे। नाबालिग छात्रा के परिवार वालों का आरोप है कि मालिक और एक अन्य किराएदार ने मिल कर बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया उसके बाद उसकी हत्या कर दी फिर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। 
 
वहीं गोरखनाथ इंस्पेक्टर दुर्गेश सिंह का कहना है, ''मामला सुसाइड का लग रहा है। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। परिवार वाले जिस मकान मालिक पर रेप का आरोप लगा रहे हैं, उनकी उम्र 70 साल है।  हालांकि, परिवार की ओर से अभी कोई लिखित तहरीर भी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।' 

यह भी पढ़ें:-बड़ी खबर: यूपी सरकार को लगा बड़ा झटका, ओबीसी आरक्षण के बिना होगा नगर निकाय चुनाव, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

संबंधित समाचार