लखनऊ: सर्राफ कारोबारियों को लूटने वाले उड़ीसा के चार बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ: सर्राफ कारोबारियों को लूटने वाले उड़ीसा के चार बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ। शहर के सर्राफ कारोबारियों को निशाना बनाकर लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गुडंबा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। चारों बदमाश उड़ीसा के रहने वाले हैं। बीते 16 दिन में उड़ीसा, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर में छह लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

इन्हीं बदमाशों ने चार दिन तक रेकी करके 13 दिसंबर को गुडंबा के मिश्रपुर गांव में सर्राफ नरेश सिंह से 12 लाख रुपये कीमत के जेवर लूटे थे। इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से लूट के जेवर, पिस्टल, चार कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

डीसीपी उत्तरी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में उड़ीसा के जाजपुर कलिंगा नगर के दसमणिया गांव का रहने वाला दीपक प्रधान, भोला प्रधान, अर्जुन प्रधान और गंजाम जनपद के असका शाहपुर दुमकुड़ी का रहने वाला आर्यन प्रधान है। चारों बदमाश उड़ीसा से 6 दिसंबर को चले थे। इसके पहले वहां पर एक ज्वैलर्स से लूट की थी। इसके बाद रांची के रास्ते प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज में लूट की।

लखनऊ में आए चिनहट में ओएलएक्स के माध्यम से एक कमरा बुक कराया। वहां पर 10 दिसंबर से रुके। 11 दिसंबर को रेकी की गुडंबा में पेट्रोल पंप के पास सर्राफ नरेश को टारगेट किया। 12 को भी पहुंचे सारा दिन उस पर नजर रखी। नरेश के मिश्रपुर गांव स्थित घर तक पीछा किया पर वहां शादी थी। इस लिए वारदात नहीं की। इसके बाद 13 को पहुंचे और नरेश के घर की गली तक पीछा किया फिर मौका देखकर वारदात की और फायरिंग करते भाग निकले।

यहां से भागकर प्रयागराज पहुंचे। वहां पर एक लूट की। फिर कानपुर चले गए। कानपुर में 22 दिसंबर को नौबस्ता में वारदात की। इसके बाद चकेरी मंगला विहार में लूट की। यह लोग फिर लखनऊ पहुंचे और यहां चिनहट में एक सुनार को टारगेट किया था। उसकी रेकी करने में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए।

उड़ीसा से रांची तक बाइक से फिर ट्रक पर लाद ली गाड़ी
बदमाश उड़ीसा से रांची तक दो बाइकों पर पहुंचे। यह बाइक भी लूट के रुपयों से खरीदी थीं। इसके बाद रांची से ट्रक पर बाइक लादकर लखनऊ आए थे। बाइक की नंबर प्लेट यहां बदल ली थी। पकड़े न जाएं इस लिए यह लोग लूट का माल सुनारों को नहीं बेचते थे। लूट का माल राह चलते लोगों को बेचते थे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मदद के बहाने बदल देते थे एटीम कार्ड, कर देते थे अकाउंट साफ, सरगना समेत पांच गिरफ्तार

ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश में 23 IAS अधिकारियों का तबादला, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज सहित कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी सूची
गोंडा-बहराइच समेत कई जिलों के डीएम बदले, प्रियंका निरंजन बनी गोंडा की नई DM 
29 जुलाई : 114 साल पहले मोहन बागान ने फुटबॉल जगत में रचा इतिहास, पहली बार जीती IF शील्ड
मुरादाबाद: नाबालिग से पहले किया रेप...फिर अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल
UP: मुख्यमंत्री योगी को सोशल मीडिया पर दी धमकी...दो महिलाए और एक युवक को हिरासत में लिया
लखीमपुर खीरी: बच्चे की मौत के बाद वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे व पिंजड़ा...सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ