संभल: सर्दी से बचने के लिए छात्रों ने Class में जलाई आग, टीचर ने दी सजा तो किया प्रदर्शन
आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कालेज का मामला
संभल, अमृत विचार। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कालेज में बारहवीं के छात्रों में कक्षा में ही आग जला ली । इसके बाद सभी घेरा बनाकर हाथ सेकने लगे। कक्षा में आग जलाने की जानकारी कालेज प्रशासन को मिली तो उन्होंने छात्रों को बाहर कर दिया। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।
मामला आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कालेज का है। दरअसल सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड थी। कालेज में जब कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ तो इंटर के कुछ छात्र पॉलिथीन व कागज आदि उठा लाए। इसके बाद सर्दी से बचने के लिए उन्होंने कक्षा में ही आग जला ली । जब इसकी जानकारी कालेज प्रशासन को हुई तो स्टॉफ के लोग मौके पर आ गए। आग जलाने के संबंध में जब छात्रों से पूछताछ की तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। आग किसने जलाई, इस सवाल पर भी कोई छात्र सामने नहीं आया। इस पर छात्रों को कालेज से बाहर निकाल दिया गया। छात्रों ने सजा मिलने पर कालेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुछ छात्रों ने गंभीर आरोप भी लगाए।
बारहवीं के छात्रों ने कक्षा में आग जला ली थी। जिसकी वजह से कोई भी घटना हो सकती थी। इसीलिए छात्रों को कालेज से बाहर किया गया। -यतींद्र कुमार भाटी ,प्रधानाचार्य
ये भी पढ़ें:- संभल: डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का भाजपा पर तंज, कहा- कोरोना को भाजपा ने बनाया राजनैतिक हथियार
