हरदोई: साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किए गए अनिल व राजकुमार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजीपुर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

हरदोई, अमृत विचार। जिला गाज़ीपुर के गहमर गांव  में हिंदी साहित्य में जासूसी उपन्यास के जनक गोपालराम गहमरी की स्मृति में साहित्य सरोज पत्रिका के संस्थापक अखण्ड गहमरी के द्वारा 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक आठवें गोपालराम गहमरी साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िले के उभरते व्यंगकार अनिल अनिकेत( बघराई) को 'गोपालराम गहमरी व्यंग्यकार सम्मान और राजकुमार सिंह सोमवंशी को साहित्य में विशेष योगदान के लिए गोपाल राम गहमरी साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया l 

दोनों ही साहित्यकारों की इस उपलब्धि ने हरदोई को साहित्य के क्षेत्र में ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं l साहित्य जगत में रूचि रखने वाले साहित्य प्रेमियों एवं विभिन्न जनपदों के साहित्यकारों में खुशी की लहर है l बाराबंकी के कवि संदीप अनुरागी,संजय सांवरा,सनत कुमार वर्मा अनाड़ी,सीतापुर के रोहित विश्वकर्मा, देवेंद्र कश्यप निडर,सुमन मिश्रा,लवकुश शुक्ला,उन्नाव के जगन्नाथ भारती,एसबी सरोज, हाथरस की संतोष शान व हरदोई के आरबी शर्मा,रामेन्द्र सिंह राज, सुरेश पल सिंह सोम, श्याम त्रिवेदी पंकज,अजीत शुक्ला,पवन कश्यप,धीरजश्रीवास्तव, अभिनव दीक्षित,राजेश बाबू त्रिपाठी, श्रवण मिश्रा राही, शमीम संदीलवी, अलका कृति ,संजय वर्मा, अरुणेश कुमार आदि ने बधाई दी l

ये भी पढ़ें -हरदोई: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, यात्रियों को करना पड़ रहा है घंटों इंतजार

संबंधित समाचार