लखनऊ: प्रदेश के सभी अस्पतालों में होगा मॉक ड्रिल, कोरोना से निपटने की परखी जाएगी व्यवस्थाएं

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 27 दिसंबर को देशभर के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसको लेकर सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वहीं केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल के लिए कोविन इंडिया पोर्टल पर एक फॉर्म उपलब्ध करवाया है। जिसे भरकर कोरोना वॉर रूम में जानकारी देनी होगी। वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी राज्यों में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कोरोना से बचाव के लिए 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सुबह 10 बजे सभी जिलों के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसे किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंसांस्ट्रेटर का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। जिसके लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोराेना प्रोटोकाल का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग जरूर करें।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष ने आकाश सक्सेना को दिलाई विधानसभा सदस्यता की शपथ

संबंधित समाचार