लखनऊ में BJP की बड़ी बैठक, नई टीम बनाने और निकाय चुनाव पर हो रहा मंथन
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक प्रदेश कार्यालय पर जारी है। इस बैठक में यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, 17 नगर निगम के प्रभारी और 6 जोनल अध्यक्ष मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार संगठन से सरकार में गए कई पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नई टीम बनाने और आगामी निकाय व लोकसभा चुनावों पर इस बैठक में मंथन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान मनोनीत कोटे की रिक्त 6 एमएलसी सीटों पर जिन लोगों का नाम पैनल लिस्ट के जरिये शीर्ष नेतृत्व को भेजा गया है उसका फीडबैक भी लिया जायेगा। हालांकि पार्टी की तरफ से इस बैठक को संगठन की सामान्य बैठक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -कर्नाटक के साथ बढ़ते सीमा विवाद के बीच फडणवीस ने कहा- एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगा महाराष्ट्र
