बहराइच : एंबुलेंस में प्रसव, जच्चा बच्चा सुरक्षित
अमृत विचार, विशेश्वरगंज (बहराइच)।अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही एक गर्भवती महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर एंबुलेंस के चालक और चिकित्सा सहायक ने परिवारी जनों की मदद से एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है।
ब्लाक विशेश्वरगंज अंतर्गत हरदाही गांव निवासी सहबू आजाद अली की पत्नी साबरा बानो (27) को प्रातः 6:33 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इस पर आजाद ने 108 नंबर पर कॉल किया। ब्लाक विशेश्वरगंज से एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 बीजी 9523 सूचना मिलते ही उनके निवास हरदाही गांव पहुंची।
गर्भवती महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट कर एम्बुलेंस स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ते में अधिक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रामकुमार साहू तथा पायलट शशि भूषण मिश्रा ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे रोक कर मौके पर मौजूद महिला के परिवारी जनों की मदद से एंबुलेंस में ही प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज पहुंचाकर भर्ती कराया।
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जिला प्रभारी अनुपम मिश्रा तथा प्रोग्राम मैनेजर सुधीर त्रिपाठी ने एंबुलेंस में महिला के सुरक्षित प्रसव पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी व ड्राइवर का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें:-बहन की हत्या कर घर में दफनाया शव, पुलिस ने किया पर्दाफाश