Kanpur KDA ने दिया भवनों का गिफ्ट, रजिस्ट्री की कॉपी पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान
कानपुर में क्रिसमस के त्यौहार पर केडीए ने भवनों का गिफ्ट दिया है।
कानपुर में क्रिसमस के त्यौहार पर केडीए ने भवनों का गिफ्ट दिया है। कई योजनाओं के लाभार्थियों को रजिस्ट्री की कॉपी दी है। रजिस्ट्री की कॉपी पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आई है।
कानपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन केडीए वीसी अरविंद सिंह ने कई योजनाओं के लाभार्थियों को भवनों की रजिस्ट्री की कॉपी सौंपी। क्रिसमस के मौके पर भवन पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।
केडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री आवास योजना के लाभार्थियों को रजिस्ट्री प्रपत्र दिये गये। रजिस्ट्री की कापी मिलते ही कई महिला आवंटी हुई भावुक हो गईं और उन्होंने केडीए उपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया। प्रथम तल स्थित सभागार में कार्यक्रम का में सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, विशेष कार्याधिकारी रेनू पाठक, तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री रहीं।
इस दौरान महावीर नगर एवं रामगंगा इन्क्लेव योजना में निर्मित भवनों के लाभार्थियों को रजिस्ट्री सम्बन्धी प्रपत्र दिये, शान्ति देवी, कल्लू, किशोरी लाल, सुनीता निषाद ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष इसलिए है क्योंकि हम लोगों का सपना साकार हुआ है। एक अन्य महिला आवंटी चन्द्र बदन देवी द्वारा रजिस्ट्री की प्रति प्राप्त होने पर अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि हमें हमारे घर के कागजात दिये जा रहा हैं।
