बरेली: सर्दी के मौसम में भी हो रही बिजली कटौती, उपभोक्ता हुए परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सर्दी के मौसम में भी शहर में बिजली कटौती की क्रम जारी है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को स्मार्ट सिटी के काम होने के चलते 2 घंटे से अधिक तक शहर में फ्रेंड्स कालोनी, भटनागर कालोनी, डाक्टर्स कालोनी समेत अन्य कई अन्य जगह पर बिजली नहीं आने से उपभोक्ता परेशान हैं।

सिविल लाइंस प्रथम विद्युत उप केंद्र के मुख्य डाकघर कार्यालय फीडर, सिविल लाइंस द्वितीय ,कमल टाकीज, रामपुर बाग विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर रामपुर बाग और रोडवेज फीडर, सिविल लाइंस तृतीय से पोषित फीडर शाहमतगंज चौकी की लाइन की बिजली आपूर्ति रविवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बाधित रही। इसे क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को क्रिसमस का त्योहार होने से भी लोग परेशान हुए। ऐसे में घर में लगे इंवर्टर और जनरेटर से उपभोक्ताओं को काम चलाना पड़ा। वही सुभाषनगर और किला क्षेत्र में ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकवादी का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारुद बरामद

 

संबंधित समाचार