हरदोई: मतदाता बोले..नहीं चाहिए मतदान का अधिकार, पुलिस की इस कार्रवाई पर उठाये सवाल  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। चुनाव के दौरान पुलिस की तरफ से की जाने वाली शांतिभंग की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ मतदाताओं ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो वे मतदान का अधिकार वापस करने को तैयार हैं। इस बारे में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नाम से की गई शिकायत नगर पंचायत कछौना-पतसेनी की ईओ को सौंपी गई है।

नगर निकाय चुनाव से पहले-पहल मतदाताओं में पुलिस की तरफ से की जा रही शांतिभंग की कार्रवाई को ले कर काफी नाराज़गी है। मतदाताओं ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नाम से की शिकायत नगर पंचायत कछौना-पतसेनी के ईओ को दी है।  शिकायती में कहा गया है कि कछौना पुलिस की तरफ से नगर निकाय चुनाव आचार संहिता शांति भंग की सूची में प्रतिष्ठित और बीमार लोगों के नाम शामिल किए हैं। जबकि ऐसे लोगों का किसी भी तरह का कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है। पुलिस की इस तरह की गैर ज़िम्मेदाराना कार्रवाई से लोगों में काफी नाराज़गी है। इसी नाराज़गी को लेकर उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनसे उनके मताधिकार को छीन लिया जाए। जिससे कि वे चुनावी प्रक्रिया से दूर रहते हुए भविष्य में होने वाली चुनावी साजिश का शिकार होने से बच सकें। 

निशांत सक्सेना,रामबाबू शुक्ला, विनय आदि लोगों ने शिकायती पत्र में कहा है कि पुलिस अपनी मर्ज़ी से शांतिभंग की कार्रवाई कर रही है,जोकि सरासर ग़लत है। उन सभी ने निर्वाचन अधिकारी से अपील की है कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो उन सभी से उनका मतदान का अधिकार वापस लिया जाए।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी: मेरठ जोन ने पीएसी मध्य जोन को 31 रनों से पराजित कर जीता मुकाबला

संबंधित समाचार