अटल जी ने लखनऊ से किया पूरे देश का प्रतिनिधित्व, यह हमारे लिए गर्व की बात :CM योगी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अटल स्वास्थ्य मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री, दिव्यांगों को बांटे उपकरण

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ से सांसद रहते हुए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरे देश का प्रतिनिधित्व किया, यह न केवल लखनऊ बल्कि हम सबके लिए गर्व की बात है। अटल जी ने देश को वैश्विक पटल पर चमकाने का काम किया और हमें उनके इसी प्रयास को बहुत आगे ले जाना है। ये बातें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले राजधानी लखनऊ में आयोजित अटल स्वस्थ्य मेले में बतौर वक्ता कहीं। सीएम योगी ने कहा इस स्वास्थ्य मेले का तीन वर्षों से निरंतर संचालन हो रहा है और इसके लिए मैं युवा नेता नीरज सिंह को धन्यवाद देता हूं। 

सीएम योगी ने कहा इस मेले के जरिये सभी चिकित्सीय सुविधाएं केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुफ्त में दी जाती हैं। सीएम योगी ने मेले में दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किये। उन्होंने कहा यूपी में आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव आएंगे। उन्होंने लखनऊ वालों से आगामी यूपी इन्वेस्टर समिट और जी-20 सम्मलेन में आने वाले दस हजार से ज्यादा विदेशी उद्यमियों के स्वागत के लिए तैयार रहने को कहा। सीएम योगी ने कहा पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत विज़न को साकार करने में ये आयोजन मील का पत्थर साबित होंगे। सीएम योगी ने कहा अच्छे स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना का कार्ड सभी को बनवाना होगा। 

उन्होंने कहा प्रदेश में आयुष्मान भारत के जरिये तकरीबन 6 करोड़ लोगों के उत्तम स्वास्थ्य का प्रयास अब तक किया गया है। सीएम योगी ने कहा डबल इंजन की हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन बनाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट- वन मेडिकल कॉलेज पर काम किया जा रहा है। साथ ही दूरस्थ स्थानों में टेलीमेडिसिन के जरिये लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

सीएम योगी ने इस दौरान सभी को आने वाले नए वर्ष की बधाई दी और प्रदेश के लिए मंगलकामना भी की। इस अटल स्वास्थ्य मेले को सेवा ही सरकार की थीम पर आयोजित किया गया। मेले में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन, एमएलसी पवन सिंह चौहान, मेयर संयुक्त भाटिया सहित कई भाजपा नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।  

ये भी पढ़ें -हरदोई : अटल जयंती पर 5 बंदियों को कराया आजाद

संबंधित समाचार