गुजरात में क्रिसमस पर चर्च व इमारतें हुईं रोशन, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई, हर तरफ गूंजा मैरी क्रिसमस  

गुजरात में क्रिसमस पर चर्च व इमारतें हुईं रोशन, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई, हर तरफ गूंजा मैरी क्रिसमस  

अहमदाबाद। पूरे गुजरात में ईसाई समुदाय के सदस्यों ने क्रिसमस के अवसर पर प्रार्थना की और मध्यरात्रि की प्रार्थना में हिस्सा लिया। इस अवसर पर गिरजाघर, मॉल और अन्य इमारतें रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर नजर आए।

बड़ी संख्या में लोग एक-दूसरे को बधाई देने के लिए निकले और कई लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर उत्सव में हिस्सा लिया तथा उपहारों का आदान-प्रदान किया। यह क्रम शनिवार देर रात से शुरू होकर रविवार को भी जारी रहा।

अहमदाबाद और अन्य स्थानों में चर्च, मॉल, अन्य इमारतों और घरों को रोशनी, रंग-बिरंगे तोरण और क्रिसमस ट्री से सजाया गया। अहमदाबाद, वड़ोदरा और अन्य शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित समारोह में ईसाइयों के अलावा अन्य समुदायों के लोगों ने भी हिस्सा लिया।

कुछ शहरों में विभिन्न मॉल, उद्यानों और चर्च में सांता क्लॉज के रूप में सजे लोगों को आगंतुकों का अभिवादन करते देखा गया। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की पाबंदियों के बीच उत्सव का आयोजन किया गया था और पिछले साल भी त्योहार पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा था।

इस बार लोगों ने भव्य जश्न मनाने का मौका नहीं छोड़ा। कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत यात्रा पर आने वाले चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड के यात्रियों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी। 

ये भी पढ़ें : ओडिशा के कलाकार ने कांच की बोतल में ईसा मसीह की लघु प्रतिकृति बनाई, बनाने में लगे 7 दिन 

ताजा समाचार

आंबेडकर विवाद: राहुल गांधी के परभणी दौरे बोलीं मायावती- कांग्रेस और भाजपा की नीयत में खोट
कानपुर में शीतला बाजार नाले से गंगा में जा रहा सीवेज: UPPCB के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जलनिगम को नोटिस
UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान
गुजरात में फिर कांपी धरती: कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं