बरेली: सौहार्द की मिशाल है क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च
1872 में 16 हजार की लागत से हुआ था चर्च का निर्माण, फादर विलियम बटलर ने उपयुक्त जलवायु, मौसम को देखते हुए की थी चर्च की स्थापना
बरेली, अमृत विचार। सिविल लाइंस में बटलर स्थित क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च जनपद ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी धरोहर के रूप में गिनी जाती है। ईसाई समुदाय के लोगों के लिए यह चर्च महा तीर्थ है। यहां क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना के लिए विदेश से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: शादी के 15 दिन बाद दूसरे समुदाय का युवक विवाहिता को लेकर हुआ फरार
1872 में स्थापित इस चर्च के पादरी सुनील के मसीह ने बताया कि यहीं से पूरे देश में मेथोडिस्ट चर्च व संस्थाओं का विस्तार किया गया, बल्कि मेथोडिस्ट मिशनरी के कार्यों का उद्गम स्थान भी यही है। बताते हैं कि चर्च के पहले पादरी विलियम बटलर ने इस स्थान का चयन यहां की उपयुक्त जलवायु, मौसम व पहाड़ से नजदीक होने के कारण किया था और इसकी स्थापना कराई थी।
गतिविधि चेयरमैन डा. डोनाल्ड बी लाल बताते हैं कि करीब 16 हजार की लागत से चर्च का निर्माण कराया गया था। तब से अब तक लिंटर, फर्श आदि में कई बदलाव किए गए, लेकिन अभी भी यहां की मोटी मोटी दिवारें, खिड़कियां, दरवाजे, बैंच आदि जस की तस हैं। चर्च में करीब एक हजार से अधिक लोगों के एक साथ बैठकर प्रार्थना करने का स्थान है।
बताया कि इस बार शासन ने कोविड गाइड लाइन जारी कर दी है। इसलिए विदेशी श्रद्धालु अधिक संख्या में नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन सभी श्रद्धालुओं के लिए यहां विशेष प्रार्थना की जाएगी। क्रिसमस के उपलक्ष्य पर चर्च के मुख्य भवन के साथ ही पास में ही प्रभु यीशु के जन्म के समय को दर्शाती मनमोहक झांकियां भी सजाई गई हैं।
150 वर्षों में 45 पादरी कर चुके हैं चर्च की सेवा: पादरी सुनील के मसीह बताते हैं कि अब तक इस चर्च में 45 पादरी अपनी धार्मिक सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में चर्च के करीब 3 हजार से अधिक लोग सदस्य हैं। यहां के पहले पादरी के नाम पर ही यहां के मुख्य बाजार बटलर प्लाजा का भी नाम पड़ा है।
जनपद में 10 संस्थाएं कार्यरत: वर्तमान में मेथोडिस्ट चर्च के अंतर्गत करीब 10 संस्थान जनपद में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। इज्जतनगर स्थित सेंट पाल मेथोडिस्ट चर्च, सुभाष नगर स्थित मेथोडिस्ट चर्च, वीर भट्टी मेथोडिस्ट चर्च, सदर बाजार स्थित मेथोडिस्ट चर्च, सीबीगंज स्थित जूलियन मेथोडिस्ट चर्च, बिशप मंडल कॉलेज, मेथोडिस्ट बालिका इंटर कॉलेज, वार्न बेबी फोल्ड, मेथोडिस्ट इंग्लिश प्राइमरी स्कूल, सेंट पॉल्स स्कूल आदि सहित कई अन्य संस्थाएं जनपद में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: सोनू को ढूंढने में नाकाम रही पुलिस!, 29 दिन बाद मछुआरों ने ढूंढ निकाली डेड बॉडी