दिल्ली मेट्रो के सफर के 20 साल पूरे, 2002 में हुई थी शुरूआत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के परिचालन के 20‌ वर्ष पूरे हो गए है। दिसंबर 2002 में मात्र 8.2 किलोमीटर के रास्ते पर छह स्टेशनों तक रेड लाइन के साथ शुरुआत करने वाली दिल्ली मेट्रो का 2022 में 390 से अधिक किलोमीटर का नेटवर्क हो गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का नेटवर्क आज राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी शहरों में कई गलियारों तक फैला है। दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपनी वाणिज्यिक सेवाएं शुरू की थी। इससे एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी तक डीएमआरसी के 8.2 किलोमीटर तक फैले पहले मार्ग का उद्घाटन किया था।

पहली मेट्रो चलने के दो दशक पूरे होने के मौके पर दिल्ली मेट्रो शनिवार को विशेष ट्रेन चलाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह डीएमआरसी के लिए रोमांचक उपलब्धि है और छह बोगी वाली विशेष ट्रेन रेड लाइन पर आज कश्मीरी गेट स्टेशन से वेलकम स्टेशन तक चलेगी।

वेलकम स्टेशन पर मेट्रो संचालन के 20 साल पूरे होने के मौके पर एक विशेष प्रदर्शनी लगायी जाएगी। अधिकारियों ने पहले एक न्यूज एजेंसी से कहा था कि 2002 में रेड लाइन के उद्घाटन के एक दिन बाद भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अधिकारियों को यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए पेपर टिकट जारी करने पड़े। डीएमआरसी का नेटवर्क 286 स्टेशन पर लगभग 392 किलोमीटर तक फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें : पेपर लीक में शामिल परीक्षार्थियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी: CM गहलोत 

संबंधित समाचार