काशीपुर: खनन माफियाओं ने एसडीएम को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

काशीपुर, अमृत विचार। खनन वाहनों की जांच कर रहे एसडीएम पर खनन माफिया जानलेवा हमला कर फरार हो गए। हमले में एसडीएम बाल-बाल बच गए। एसडीएम के चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसडीएम के कार चालक दीपक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के तहत उप जिलाधिकारी काशीपुर के यहां बतौर चालक कार्यरत है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार अवैध खनन की रोकथाम को लेकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह गुरुवार रात करीब 9.30 बजे जैतपुर कुंडेश्वरी रोड पर एक स्कूल के पास खनन वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

तभी कुछ खनन वाहनों को आता देख चेकिंग के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह अपने वाहन से नीचे उतरने लगे। तो अचानक पूर्व में वहां रूकी एक क्रेटा कार संख्या यूके18पी 9899 के चालक ने एसडीएम को टक्कर मारने की नियत से उनके वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें एसडीएम बाल-बाल गए। चालक के मुताबिक कार उनका पीछा भी कर रही थी।

आरोप है कि कार चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी और राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर चेकिंग को बाधित किया है। जिसकी सूचना चालक ने संबंधित क्षेत्रीय पुलिस चौकी में दी। तहरीर अनुसार पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही कार चालक की तलाश भी शुरू कर दी है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दो टीम गठित कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार